Thursday, October 4, 2007

The Pot


Sara, VID 3rd October 2007

Brinjal Man


Sara, VID, 2nd October 2007

Wednesday, October 3, 2007

Illustration_1



फ़राह, IIB, सितंबर 2007

प्राम में एक बच्चा




फ़राह, IIB

Friday, September 21, 2007

बकरी


बकरी है सफ़ेद कुत्ता
में-में करती घूमती है
आदमी पकड़ लेते हैं
बच्चे उसके होते हैं
बच्चों को छोड़ देते
बच्चे घूमते इधर-उधर
अपने घर में न आते
बकरी हो जाती परेशान।
----------------------------
फ़राह, II-F, २१ सितंबर 2007

भंवरा


भंवरा है एक काली मक्खी
उड़ती है घन-घन करके
जाल में है फंस जाती
कमल का है रस चूसती
कभी इधर तो कभी उधर
कमल में है सो जाती
भंवरा है एक काली मक्खी
भंवरा है एक काली मक्खी.
-------------------
फ़राह,II-F 21 सितंबर 2007

Friday, September 7, 2007

गागू का जन्मदिन


कल मेरे भाई का जन्मदिन था.
११ लोग मेरे घर पे आये.
सब लोग गागू के लिये गिफ़्ट लाए.
और मैं ने सब को रिटर्न गिफ़्ट दिये.
सब लोगों ने खाना खाया.
खेला.
मेरे भाई ने केक काटा. अब वह २ साल का हो गया है.
पापा ने उसे पियानो दिया.
मैंने घर सजाया.
मम्मी ने नये कपड़े दिये.
मेरी बहन ने सबको इन्वाइट किया.
सब चले गये.
------------------------------
फ़राह, 2 सितंबर 2007

my house


This is my house. It is wonderfull and thamack-thaya house. It is big also.
Farah, 6 Sep 2007

Thursday, September 6, 2007

some ones special


On 1 september my lallo Gagu's birthday was there.My school friends had also came on my brother's birthday. They were Viney and Yuvraj.Some of my father's frends had also came on the birthday.There was one boy named Anshu he is very naughty .So I and Anshu had started fighting with each other. We were started enjoying the fighting.Oh I for get to say about the main thing the cake .The cake was blackforest. It was very tasty . Everyone gave diffrent gifts .The gifts were wonderfull.We gave chocolates in return gift.We enjoyed the party.but we missed Dada Abbu the most in the party.

Thursday, August 30, 2007

रक्षाबंधन


1. रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी बांधती है.
2. भाई बहन को 101 रुपै देता है यह गिफ़्ट देता है.
3. यह त्यौहार 28 को मनाया जाता है.
4. यह दिन हिंदुओं को अच्छा लगता है.
5. मैंने आज अपने छोटे भाई को राखी बांधी.
6. कोई-कोई बहनों का भाई नहीं है. अगर है तो फिर भी नहीं बांध पाईं.
7. मेरी मम्मी नहीं बांध पाईं अपने भाई को याने की मेरे मामू को.
8. मेरी मम्मी ने सही करा.
9. और मेरी मम्मी ने अच्छा किया की अपने भाई को राखी नहीं बांधी.
10. मुसलीम लोग बांधते नहीं हैं.
11. मेरे पापा ने 100 रुपै दिये और उसमें बचे 10 रुपै.
12. राखी- 50 रुपै की
रसगुल्ला- 10 रुपै के 6
तीलक- 2 रुपै की 1
कुरकुरा- 10 का 1
फ़ैटा- 20 का 1
(सिंघल की दुकान पर चेंज नहीं था इसलिये उन्होंने तिलक यूं ही दे दिया)
----------------------------------------------------------
फ़राह, 28 अगस्त 2007, शाम 7.30

Sunday, August 19, 2007

बगुला


एक बूढ़ा बगुला खाने की तलाश में सागर के किनारे एक पत्थर पर बैठा था. और उसके आगे-पीछे बहुत सारी मछलियां घूम रही थीं. लेकिन वह बिलकुल बूढ़ा हो चुका था. अब वह एक भी मछली ना पकड़ पा रहा था. जो भी मछली को वह पकड़ना चाहता वही उसे चोंच पर तमाचा मार देती.

written by Farah

Wednesday, August 15, 2007

भैंस

भैंस गोबर करती है.और गलियों में घूमती है.




written by Farah

द १५ अगस्त

Hello Friends!
Today is 15 August. Do you know? Today kites are flying in the sky. How wonderful? The sky is looking,like so many birds are flying in the sky. The colour of the kites were- red, blue, yellow, flag colour, green, purple, black, grey, pink, white, orange etc. But the problem is that, I don't know how to fly the kite, so I can catch the kite that only I can do, but today I can't catch the kite any more.

Saturday, July 28, 2007

मैं और मेरा परिवार

Me and Pinki Appi



Mammaa



Mumtaz Chachcha and Bushra



Darakhshan Chachchi



Azra



Ashaaz



Afshan Chachchi



Aijaz Chachchaa


Irshad Chachcha



Rimshu the cutee



Pinki Appi and I




Alish Bhaiya




सीमा चच्ची,बड़ी मम्मी और मम्मी...साथ में गागू




My Grandpa


when I was busy with chips



Farah my sister




Gagu my brother



Me with my sister



An old Photograph