Friday, September 21, 2007

बकरी


बकरी है सफ़ेद कुत्ता
में-में करती घूमती है
आदमी पकड़ लेते हैं
बच्चे उसके होते हैं
बच्चों को छोड़ देते
बच्चे घूमते इधर-उधर
अपने घर में न आते
बकरी हो जाती परेशान।
----------------------------
फ़राह, II-F, २१ सितंबर 2007

भंवरा


भंवरा है एक काली मक्खी
उड़ती है घन-घन करके
जाल में है फंस जाती
कमल का है रस चूसती
कभी इधर तो कभी उधर
कमल में है सो जाती
भंवरा है एक काली मक्खी
भंवरा है एक काली मक्खी.
-------------------
फ़राह,II-F 21 सितंबर 2007

Friday, September 7, 2007

गागू का जन्मदिन


कल मेरे भाई का जन्मदिन था.
११ लोग मेरे घर पे आये.
सब लोग गागू के लिये गिफ़्ट लाए.
और मैं ने सब को रिटर्न गिफ़्ट दिये.
सब लोगों ने खाना खाया.
खेला.
मेरे भाई ने केक काटा. अब वह २ साल का हो गया है.
पापा ने उसे पियानो दिया.
मैंने घर सजाया.
मम्मी ने नये कपड़े दिये.
मेरी बहन ने सबको इन्वाइट किया.
सब चले गये.
------------------------------
फ़राह, 2 सितंबर 2007

my house


This is my house. It is wonderfull and thamack-thaya house. It is big also.
Farah, 6 Sep 2007

Thursday, September 6, 2007

some ones special


On 1 september my lallo Gagu's birthday was there.My school friends had also came on my brother's birthday. They were Viney and Yuvraj.Some of my father's frends had also came on the birthday.There was one boy named Anshu he is very naughty .So I and Anshu had started fighting with each other. We were started enjoying the fighting.Oh I for get to say about the main thing the cake .The cake was blackforest. It was very tasty . Everyone gave diffrent gifts .The gifts were wonderfull.We gave chocolates in return gift.We enjoyed the party.but we missed Dada Abbu the most in the party.