Thursday, August 30, 2007

रक्षाबंधन


1. रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी बांधती है.
2. भाई बहन को 101 रुपै देता है यह गिफ़्ट देता है.
3. यह त्यौहार 28 को मनाया जाता है.
4. यह दिन हिंदुओं को अच्छा लगता है.
5. मैंने आज अपने छोटे भाई को राखी बांधी.
6. कोई-कोई बहनों का भाई नहीं है. अगर है तो फिर भी नहीं बांध पाईं.
7. मेरी मम्मी नहीं बांध पाईं अपने भाई को याने की मेरे मामू को.
8. मेरी मम्मी ने सही करा.
9. और मेरी मम्मी ने अच्छा किया की अपने भाई को राखी नहीं बांधी.
10. मुसलीम लोग बांधते नहीं हैं.
11. मेरे पापा ने 100 रुपै दिये और उसमें बचे 10 रुपै.
12. राखी- 50 रुपै की
रसगुल्ला- 10 रुपै के 6
तीलक- 2 रुपै की 1
कुरकुरा- 10 का 1
फ़ैटा- 20 का 1
(सिंघल की दुकान पर चेंज नहीं था इसलिये उन्होंने तिलक यूं ही दे दिया)
----------------------------------------------------------
फ़राह, 28 अगस्त 2007, शाम 7.30

Sunday, August 19, 2007

बगुला


एक बूढ़ा बगुला खाने की तलाश में सागर के किनारे एक पत्थर पर बैठा था. और उसके आगे-पीछे बहुत सारी मछलियां घूम रही थीं. लेकिन वह बिलकुल बूढ़ा हो चुका था. अब वह एक भी मछली ना पकड़ पा रहा था. जो भी मछली को वह पकड़ना चाहता वही उसे चोंच पर तमाचा मार देती.

written by Farah

Wednesday, August 15, 2007

भैंस

भैंस गोबर करती है.और गलियों में घूमती है.




written by Farah

द १५ अगस्त

Hello Friends!
Today is 15 August. Do you know? Today kites are flying in the sky. How wonderful? The sky is looking,like so many birds are flying in the sky. The colour of the kites were- red, blue, yellow, flag colour, green, purple, black, grey, pink, white, orange etc. But the problem is that, I don't know how to fly the kite, so I can catch the kite that only I can do, but today I can't catch the kite any more.